Bageshwar News : ग्राम पंचायतों का कार्यकाल समाप्त होने के उपरांत जिले के तीनों विकासखंडो के लिए प्रशासक नियुक्त कर दिए गए है।जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 27 नवंबर को ग्राम पंचायतों का कार्यकाल की समाप्ति पर कार्यकाल ग्रहण करने की तिथि से छः मास से अनधिक अवधि के लिए अथवा नई ग्राम पंचायतों के गठन होने तक, जो भी पहले हो प्रशासक के रूप में जनपद के सम्बन्धित विकास खण्ड के सहायक विकास अधिकारी (पं०) को प्रशासक नियुक्त किया गया है ।
बताया कि ग्राम पंचायतों के सामान्य रूटीन कार्यों के सम्पादन व निर्वहन हेतु विकासखंड बागेश्वर के लिए सहायक विकास अधिकारी गोविंद बल्लभ जोशी, कपकोट के लिए स्वरूप सिंह चौडिया व विकासखंड गरूड के लिए सहायक विकास अधिकारी (पं.) कैलाश गिरि को प्रशासक नियुक्त किया गया है। नियुक्त समस्त प्रशासक नियत तिथि को सम्बन्धित विकास खण्ड के समस्त ग्राम पंचायतों का कार्यभार अनिवार्य रूप से ग्रहण करेंगें तथा नितिगत निर्णय नहीं लिये जायेगें।