जिलाधिकारी ने यूसीसी पंजीकरण की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

UCC Registration

Bageshwar : जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने मंगलवार को यूसीसी (यूनिवर्सल सिटीजन रजिस्टर) के तहत पात्र व्यक्तियों के पंजीकरण की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को शीघ्र और प्रभावी तरीके से इस महत्वपूर्ण कार्य को गति देने के लिए सख्त निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी का स्पष्ट निर्देश था कि कोई भी पात्र व्यक्ति यूसीसी पंजीकरण से वंचित न रहे और पंजीकरण प्रक्रिया में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारियों, अधिशासी अधिकारियों और विकास अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि सभी पात्र नागरिकों का पंजीकरण जल्द से जल्द हो। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को डोर-टू-डोर अभियान चलाने और शेष लाभार्थियों का पंजीकरण कराने के आदेश दिए।

इसके अलावा, जिलाधिकारी भटगांई ने यूसीसी के महत्व को लेकर लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को ग्राम पंचायतों, शहरी निकायों और आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए, ताकि नागरिकों को यूसीसी के प्रावधानों और इसके लाभों के बारे में जानकारी मिल सके।

बैठक में अपर जिलाधिकारी एन.एस. नबियाल, मुख्य विकास अधिकारी आरसी तिवारी और अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment