देहरादून के राजपुर रोड पर स्थित 186 वर्ष पुराना ऐतिहासिक ‘राष्ट्रपति आशियाना’ आम जनता के लिए खुलने जा रहा है। 21 एकड़ में फैले इस आशियाना परिसर का इस्तेमाल फिलहाल राष्ट्रपति के बॉडीगॉर्ड्स (पीबीजी) द्वारा किया जा रहा है। यह एक ऐसा स्थल है जहाँ इतिहास और भव्यता का मिलन होता है। इस भव्य ऐतिहासिक परिसर को अब आम लोगों को देखने के लिए खोलने की तैयारी है, जिसके खुलने की तिथि जल्द ही बताई जाएगी।
अधिकारियों के अनुसार राष्ट्रपति आशियाना को विज़िटर्स के लिए अप्रैल 2025 खोला जायेगा। इस दौरान उन्हें राष्ट्रपति आशियाना की ऐतिहासिक भव्यता के साथ-साथ भारतीय सेना की 251 साल पुरानी रेजीमेंट पीबीजी के इतिहास और इसके 186 साल पुराने अस्तबल से रूबरू होने का भी मौका मिलेगा। अपने भ्रमण के बीच लोग परिसर के खूबसूरत बाग, कैफेटेरिया का भी आनंद उठा सकेंगे।
ज्ञात हो राष्ट्रपति आशियाना की स्थापना मूलतः 1838 में गवर्नर जनरल के अंगरक्षक के घोड़ों और सवारों के ग्रीष्मकालीन शिविर के रूप में की गई थी।