कुमाऊं विश्वविद्यालय का 19वां दीक्षांत समारोह संपन्न।

कुमाऊं विश्वविद्यालय (Kumaun University) के 19वें दीक्षांत समारोह ने शिक्षा और उपलब्धियों का भव्य उत्सव प्रस्तुत किया। इस ऐतिहासिक अवसर पर विश्वविद्यालय के ए०एन० सिंह सभागार को आकर्षक ढंग से सजाया गया, जहां विभिन्न संकायों के मेधावी छात्र-छात्राओं को उपाधियां और स्वर्ण पदक प्रदान किए गए।

समारोह में मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि, कुमाऊं विश्वविद्यालय के कुलाधिपति एवं उत्तराखंड के माननीय राज्यपाल, ले. जनरल गुरमीत सिंह, पीवीएसएम, यूवाईएसएम, एवीएसएम, वीएसएम (सेवानिवृत्त), अति विशिष्ट अतिथि उत्तराखंड के माननीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (वर्चुअल माध्यम से जुड़े) एवं विशिष्ट अतिथि माननीय स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रेरणादायक संदेश दिए। दीक्षांत भाषण में शिक्षा, नवाचार और राष्ट्रीय विकास में युवाओं की भूमिका पर बल दिया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और गरिमामय आयोजन ने इस समारोह को यादगार बना दिया।

19वें दीक्षांत समारोह में शिक्षा, शोध एवं नवाचार के क्षेत्र में अपने अप्रतिम योगदान के लिए प्रोफेसर डी.पी. सिंह, जो वर्तमान में टाटा इंस्टिट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज के चांसलर और विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के पूर्व अध्यक्ष रह चुके हैं, को डी.एससी की मानद उपाधि से विभूषित किया गया। वहीं, कला और रंगमंच के क्षेत्र में उत्तराखंड का नाम राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित करने वाले प्रसिद्ध अभिनेता श्री ललित मोहन तिवारी, जो महाभारत टीवी सीरियल में अपनी अद्वितीय भूमिका के लिए जाने जाते हैं, को डी.लिट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में कुलपति प्रो० दीवान एस० रावत ने सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत करते हुए विश्वविद्यालय की पिछले एक वर्ष की उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के समापन पर कुलसचिव डॉ० मंगल सिंह मन्द्रवाल ने सभी उपस्थित अथितियों का आभार व्यक्त किया।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment