38 National Games: उत्तराखंड को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी का मौका मिला है, जो 28 जनवरी से 14 फरवरी 2025 तक होंगे। जिसमें योगासन समेत 36 प्रतिस्पर्धाओं को शामिल किया गया है। उत्तराखंड का खेल विभाग इन दिनों राष्ट्रीय खेलों के भव्य आयोजन की तैयारियों में जुटा हुआ है। इस दौरान विभाग को राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों के लिए करीब 2500 वाॅलंटियर्स की आवश्यकता है, जिसके लिए विभाग के पंजीकरण प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी है।
38वें राष्ट्रीय खेलों में वाॅलंटियर बनने के लिए खेल विभाग की वेबसाइट पर 18 या उससे अधिक आयु वर्ग के लोग पंजीकरण कर सकते हैं। राष्ट्रीय खेलों के शुभंकर के लांच के बाद अभी तक करीब 10 हजार वाॅलंटियर्स के आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें से करीब दो से ढाई हजार वाॅलंटियर्स को चुना जायेगा।
वाॅलंटियर्स पंजीकरण के बाद एक ई-प्रमाणपत्र कर हर व्यक्ति को प्राप्त होगा। साथ ही चयनित व्यक्ति को नेशनल गेम्स 2025 का प्रमाण पत्र अलग से दिया जायेगा। रजिस्ट्रेशन कराते वक्त आपको श्रेणियों के दो विकल्प मिलेंगे। इसमें से एक खेल पृष्ठभूमि को इंगित करता विकल्प होगा, जबकि दूसरा विकल्प सामान्य होगा। वाॅलंटियर्स पंजीकरण के लिए खेल विभाग की वेबसाइट https://38nguk.in/ पर जाना होगा।
चयनित वाॅलंटियर को खेल विभाग के स्तर पर आवश्यक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद, उन्हें जरूरत के हिसाब से अलग-अलग जगहों पर तैनात किया जाएगा। स्पोर्ट्स इवेन्ट से लेकर पार्किंग सहित अन्य तमाम व्यवस्थाओं में वाॅलंटियर सहयोग करेंगे।
राष्ट्रीय खेल सचिवालय के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमित सिन्हा ने बताया कि नेशनल गेम्स जैसे बडे़ आयोजन के लिए सभी का सहयोग लिया जा रहा है। वाॅलंटियर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया फिलहाल गतिमान है। वाॅलंटियर नेशनल गेम्स के सफल आयोजन में अहम भूमिका निभाएंगे। अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री प्रशांत आर्या ने बताया कि कई रिटायर्ड अफसरों ने भी वाॅलंटियर बनने की इच्छा प्रकट करते हुए रजिस्ट्रेशन कराया है। इसके अलावा, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र व अन्य प्रदेशों से भी रजिस्ट्रेशन कराए जा रहे हैं।