जिलाधिकारी ने जारी किया छुट्टी का आदेश।

holiday news

Bageshwar News: जिलाधिकारी आशीष कुमार भटगांई के जनपद में एक दिन की छुट्टी की घोषणा की है। जो स्थानीय अवकाश के रूप में लागू होगा। इस एक दिन के अवकाश में जिले के समस्त शिक्षण संस्थान, सरकारी/अर्द्ध सरकारी कार्यालय/संस्थान बंद रहेंगे। लेकिन यह अवकाश बैंकों, कोषागार/उपकोषागार पर प्रभावी नहीं होगी।

जिलाधिकारी बागेश्वर ने मैन्युअल ऑफ़ गवर्नमेंट ऑर्डर्स 1881 के पैरा -247 में दिए गए अधिकार का उपयोग करते हुए अपने आदेश संख्या 44/XV-सीडीसी/स्था०अव०/2024-25 दिनांक 08 जनवरी 2025 को जारी करते हुए मंगलवार, दिनांक 14 जनवरी 2025 को मकर संक्रांति की छुट्टी की घोषणा की है। इस दिन बैंक, कोषागार/उपकोषागार को छोड़कर सभी सरकारी कार्यालयों, विद्यालयों, महाविद्यालयों में अवकाश रहेगा।

ज्ञात हो मकर संक्रांति के अवसर पर बागेश्वर में प्रसिद्ध में प्रसिद्ध उत्तरायणी का मेला लगता है। वहीं पूरे कुमाऊं में यह त्योहार घुघुतिया के रूप में मनाया जाता है।

DM Holiday Order

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment