Haldwani News : 14 एवं 15 दिसंबर को हल्द्वानी आने से पहले देख लें ये रूट डायवर्जन प्लान।

Haldwani News: कुमाऊँ की आर्थिक राजधानी के रूप में स्थापित हल्द्वानी में जाम की समस्या आम हो गई है। यह वही शहर है जहाँ से नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ आदि जिलों जरुरी चीजों की आपूर्ति होती है। वहीं यह शहर कुमाऊँ का द्वार भी है। इसी शहर को पार कर कुमाऊँ वासी और पर्यटक पहाड़ों में प्रवेश करते हैं। पर्यटक सीजन में हल्द्वानी में जाम की समस्या और भी विकराल हो जाती है।

उत्तराखंड ट्रैफिक पुलिस हल्द्वानी शहर में जाम न लगे इसके लिए समय-समय पर अपने यातायात प्लान में बदलाव करती है और रूट का डायवर्जन करती है। इस वीकेंड यानी दिनांक 14-12-2024 और 15-12-2024 को द्वितीय शनिवार/रविवार को शहर हल्द्वानी का यातायात / डायवर्जन प्लान तैयार कर लिया है, जो इस प्रकार रहेगा।

हल्द्वानी में 14 एवं 15 दिसंबर का डायवर्जन प्लान

  • बरेली रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन तीनपानी तिराहा से डायवर्ट होकर गोला बाईपास होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • रामपुर रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंची धाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले समस्त वाहन शीतल होटल तिराहा/ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा से डायवर्ट होकर तीनपानी बाईपास तिराहा से गोला बाईपास रोड होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • कालाढुंगी रोड से नैनीताल, भीमताल, भवाली, कैंचीधाम, अल्मोड़ा की ओर जाने वाले वाहन ऊँचापुल / लालडॉट तिराहा से डायवर्ट होकर हाईडिल/ कॉलटैक्स तिराहा होते हुए नारीमन तिराहा से अपने गन्तब्य को जायेंगे।
  • कालाढूंगी रोड से रामपुर रोड की ओर जाने वाले समस्त वाहन मुखानी चौक/जेल रोड तिराहा से कैंसर हॉस्पिटल तिराहा से डायवर्ट होकर सुशीला तिवारी अस्पताल से रामपुर रोड में जाएंगे।

पहाड़ों से आने वाले वाहन चालक ध्यान दें

  • पर्वतीय क्षेत्र से हल्द्वानी की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन नारीमन तिराहा से गोला बाईपास और कॉल टैक्स /हाईडिल तिराहा से डाइवर्ट होकर पनचक्की से अपने गंतव्य को जायेंगें।
  • वीकेंड के दौरान दिनांक 14.12.2024 और 15.12.2024 को यात्रा रूट में यातायात का दबाव अधिक होने पर भारी वाहनों का आवागमन दिन में 12:00 बजे से रात्रि 21:00 बजे तक और आवश्यक सेवा वाले वाहनों का आवागमन भी 16:00 बजे से 21:00 बजे तक वर्जित रहेगा।

उत्तराखंड पुलिस ने सभी पर्यटकों/आम जनमानस एवं वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वे शहर हल्द्वानी के यातायात/डायवर्जन प्लान का अनुसरण कर यात्रा करने का कष्ट करें। ताकि किसी को भी समस्याओं का सामना न करना पड़े।

उत्तराखंड आने वाले पर्यटक ध्यान दें

आम तौर पर देखा गया है कि अपनी गाड़ी से दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश के पर्यटक पहाड़ों में आकर पहाड़ के ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते हैं। जिससे उनके साथ-साथ अन्य लोगों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। वहीं दुर्घटना का खतरा भी बना रहता है। हिल्स लाइव न्यूज़ आप सभी से निवेदन करता है कि पहाड़ों में आकर पहाड़ के ट्रैफिक नियमों का पालन करें। अपनी गाड़ी की गति पर नियंत्रण रखें। खासकर मोड़ों पर ध्यान दें। गलत दिशा में गाड़ी न चलाएं।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment