मुख्यमंत्री धामी पहुंचे नोएडा महाकौथिग, कही ये बड़ी बातें –

Noida News:  उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज नोएडा में लगे 14वे ‘महाकौथिग 2024’ में पहुंचे और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कौथिग में पहुंचे लोगों को सम्बोधित कर नए उत्तराखंड में हो रहे विकास कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा हमारी संस्कृति ही हमारी मूल पहचान है, चाहे हम जीवन के किसी भी स्तर पर पहुँच जाएँ, कितने ही बड़े बन जाएँ, दुनियां के किसी भी कोने में चले जाएँ हमारी पहली पहचान है हम सब उत्तराखंडी हैं।

नोएडा स्टेडियम में लगे महाकौथिग में पहुंचकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा चाहे रंगीलो कुमाऊं हो, छबीलों गढ़वाल हो या हमारा मस्त-मस्त जौनसार हो, इस प्रकार के आयोजनों में हमें हमारी लोक कलाओं पारंपरिक वेशभूषा हस्तशिल्प और कारीगरी का अनूठा संगम देखने को मिलता है। उन्होंने कहा राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में उत्तराखंड की समृद्ध संस्कृति और परंपराओं को सजीव बनाए रखने के इस अद्वितीय प्रयास के लिए मैं पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था की पूरी टीम को बहुत बधाई देता हूं।

राज्य का हो रहा चहुमुखी विकास

मुख्यमंत्री धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों को प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी देते हुए कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में एक ओर  हमारी सांस्कृतिक विरासत को पुनर्जीवित किया जा रहा है और वहीं दूसरी ओर लोकल फॉर वोकल, मेक इन इंडिया जैसी पहलो के माध्यम से हमारे स्थानीय अर्थव्यवस्था को प्रोत्साहित किया जा रहा है जिसका एक साक्षात उदाहरण यहां पर लगे हुए हमारे सभी स्टॉल हैं जो इस बात को प्रदर्शित कर रहे हैं। इसी दिशा में हमारी सरकार ने भी आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के मार्गदर्शन में राज्य में कई महत्वपूर्ण और योजनाओं और नीतियों को सफलतापूर्वक लागू किया है जिससे राज्य का चहुमुखी विकास सुनिश्चित हो रहा है।

मातृशक्ति के उत्थान और सशक्तिकरण के लिए प्रयासरत

आज राज्य में रेल कनेक्टिविटी हो या सड़क कनेक्टिविटी हो, इसके साथ-साथ पर्यटन और स्थाई स्थानीय अर्थव्यवस्था को, हमारी मातृशक्ति के उत्थान के लिए उनके सशक्तिकरण के लिए हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं, निरंतर कार्य कर रहे हैं।  हम इकोलॉजी और इकोनॉमी, जो हमारा पर्यावरण है उसके संरक्षण में भी बहुत बड़ा योगदान देती है उसके समग्र विकास की दिशा में भी हम कदम बढ़ा रहे हैं। दोनों में बैलेंस बना रहे उसके निमित्त योजनाओं को आगे बढ़ा रहे हैं विकास के कामों को इस निरंतर से इस बैलेंस के साथ आगे बढ़ा रहे हैं

अर्थव्यवस्था को निरंतर मजबूत करने का प्रयास

हम रोजगार देने में भी राज्य के रूप में उभर कर सामने आए हैं ,1 वर्ष में बेरोजगारी दर्ज में 4.4% की कमी लाकर हमने राष्ट्रीय औसत को भी पीछे छोड़ा है।  इतना ही नहीं एक जनपद दो उत्पाद योजना के माध्यम से हमने स्थानीय आदमियों का को बढ़ावा दिया है। पिछले साल हमने आदरणीय प्रधानमंत्री मोदी जी के हाथों जिसे हमने शुभारंभ किया था ,आज हमारे स्थानीय उत्पादों को देश और दुनिया में एक व्यापक पहचान दिला रहा है। इसके साथ ही मैं बताना चाहता हूं कि स्टेट फिल्म, एप्पल मिशन, नई पर्यटन नीति नई फिल्म नीति, होम मिनिस्टर मॉडल वेडिंग उत्तराखंड जैसी योजनाओं के माध्यम से हम अपने स्थानीय अर्थव्यवस्था को निरंतर मजबूत करने का प्रयास कर रहे हैं इन योजनाओं से केवल राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं बल्कि पर्यटन और कृषि के क्षेत्र में भी नई संभावनाओं के द्वार खुल रहे हैं इसके साथ-साथ हमने राज्य के अंदर कई महत्वपूर्ण और ऐतिहासिक निर्णय लिए जिन्हें पूर्व की सरकारों ने अपने राजनीतिक स्वार्थ के कारण ठंडा बस्ती में डाल दिया था।

19000 से भी ज्यादा हमारे युवाओं को नौकरियां

हम सबके राज्य से मां गंगा निकलती है। यहाँ से मां गंगा निकल कर पूरे देश को जल और जीवन देने का काम करती है, उसी प्रकार समान नागरिक संहिता की गंगा भी पूरे देश को लाभ पहुंचाने वाली है। इसके साथ ही हमने प्रदेश में देश का सबसे प्रभारी नकल विरोधी कानून लागू किया है जिसके परिणाम स्वरुप पिछले तीन वर्षों में हमने 19000 से भी ज्यादा हमारे युवाओं को नौकरियां देने में सफलता प्राप्त की है।

धर्मानान्तरण विरोधी और दंगा रोधी कानून राज्य के अंदर लागू

प्रदेश की सांस्कृतिक मूल्य और डेमोग्राफी को सुरक्षित रखने के लिए मानसिकता के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई के करने के साथ हमने धर्मानान्तरण विरोधी और दंगा रोधी कानून भी राज्य के अंदर लागू किए हैं। इसके साथ ही हम प्रदेश में बाहर से जो भूमि खरीदने वाले हैं और भूमि खरीद के जिन परियोजनाओं से भूमि का कार्य करते हैं उन प्रयोजनों का उपयोग नहीं करते हैं उनका दुरुपयोग करते हैं उनके खिलाफ भी हम कठोर कार्रवाई कर रहे हैं ऐसे लोगों की भूमि सरकार में निहित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा जल्दी ही राज्य के अंदर एक सशक्त भू कानून मिलने वाले हैं, जिसकी प्रक्रिया गतिमान है।

इससे पूर्व मुख्यमंत्री को रंग्याली पिछौड़ा ओढ़े बहनों से तिलक लगाकर अभिनन्दन किया। महाकौथिग की संस्थापक कल्पना चौहान ने मुख्यमंत्री को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट किया। ज्ञात हो इन दिनों नोएडा में उत्तराखंड प्रवासी लोगों का विंटर कार्निवाल ‘महाकौथिग 2024’ का आयोजन हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड के जैविक उत्पादों, हस्तशिल्प की प्रदर्शनी लगी हुई है। वहीं यहाँ उत्तराखंड की सांस्कृतिक झलक देखने को मिल रही है। 

नोएडा महाकौथिग के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ : Maha Kauthig Noida 2024 

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment