Weather Update : उत्तराखंड में बारिश के आसार।

Weather Update Uttarakhand : उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में बारिश न होने से कोरी ठंड के कारण लोगों को परेशानियाँ झेलनी पड़ रही हैं। जहाँ दिन में चटक धूप है और रात को सर्दी। जिस कारण दिन और रात के तापमान में भारी अंतर है, जिससे छोटे बच्चों और बुजुर्गों को कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। जिससे उनके स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ रहा है।

उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों में नवंबर के अंतिम सप्ताह से बर्फवारी होने लगती है। लेकिन इस बार दिसंबर का पहला सप्ताह बीत गया है, लेकिन यहाँ बारिश न होने से हिमपात नहीं हो पाया है। सूखे पहाड़ बिलकुल काले प्रतीत हो रहे हैं। यहाँ दिन में तेज धूप के साथ घाटियों में गहरा कोहरा छाया हुआ है, जिससे लोगों को कठिनाईयों से दो चार होना पड़ रहा है। बारिश न होने से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। गेहूं और जौ की खेती पानी के अभाव में सूखने लगी है।

इस बीच मौसम विभाग ने अगले सप्ताह की शुरुवात से मौसम में बदलाव होने की संभावना जताई है। मौसम केंद्र देहरादून के वैज्ञानिक रोहित थपलियाल के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित होने से उत्तराखंड में आठ एवं नौ दिसंबर को हल्की बारिश होने का अनुमान है। वहीं 2500 मीटर की ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फवारी हो सकती है।
उन्होंने बताया देहरादून, हरिद्वार, टिहरी और पौड़ी, नैनीताल और उधम सिंह नगर जैसे इलाकों में आंधी-तूफान और बज्रपात की स्थिति पैदा हो सकती है। 10 दिसंबर के बाद से उत्तराखंड का मौसम साफ़ रहेगा।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment