बागेश्वर निकाय चुनाव में किसको कितने वोट मिले?

बागेश्वर में 01 नगर पालिका परिषद और 2 नगर पंचायत चुनावों के परिणाम घोषित कर दिए गए है। नगर पालिका परिषद बागेश्वर में अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल और नगर पंचायत कपकोट अध्यक्ष पद पर बीजेपी प्रत्याशी गीता ऐठानी ने जीत दर्ज की। जबकि गरुड़ में कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा ने अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की।

जिले की सभी निकायों में मतगणना शांतिपूर्ण संपन्न हुई। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई एवं निर्वाचन के लिए नियुक्त सामान्य प्रेक्षक नरेंद्र सिंह, सीडीओ/उप जिला निर्वाचन अधिकारी आरसी तिवारी,रिटर्निंग अधिकारियों और राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों की मौजूदगी में सुबह 7.30 बजे स्ट्रांग रूम खोला गया। ठीक 8.00 बजे मतगणना शुरू हुई। सबसे पहले डाक मतपत्रों की गणना की गई। इसके बाद राउंड वाईज मतपेटियों की गणना संपन्न हुई और संबंधित निकायों के रिटर्निंग अधिकारियों ने निकाय चुनाव के परिणाम घोषित किए।

नगर पालिका परिषद बागेश्वर में बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रहे निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी को 1043 मतो से पराजित किया। बीजेपी प्रत्याशी सुरेश खेतवाल को 4896 मत पड़े। जबकि निर्दलीय प्रत्याशी कवि जोशी को 3853 मत,कांग्रेस की गीता रावल को 2168,निर्दलीय प्रेम कुमार को 238,समाजवादी पार्टी के दीवान सिंह मलड़ा को 90 व नोटा को 34 मत पड़े।

नगर पंचायत कपकोट में बीजेपी प्रत्याशी गीता ऐठानी को 1192 मत पड़े। जबकि कांग्रेस की धना बिष्ट को 1085 मत व नोटा को 26 मत पड़े। बीजेपी प्रत्याशी गीता ऐठानी ने 107 मतो से जीत दर्ज की। नगर पंचायत गरुड़ में कांग्रेस प्रत्याशी भावना वर्मा ने 37 मतो से जीत दर्ज की।

उधर सभासद पद के लिए नगर पंचायत कपकोट में बीजेपी के 5 एवं कॉंग्रेस के 2 सभासद निर्वाचित हुए। जबकि गरुड़ में 3 बीजेपी 3 कॉंग्रेस व 1 निर्दलीय सभासद ने जीत दर्ज की। नगर पालिका बागेश्वर में सभासद पद के लिए 10 पदों पर निर्वाचन हुआ जबकि एक वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी निर्विरोध चुना गया। दस वार्डो के सभासद पद के लिए 5 बीजेपी 1 कांग्रेस और 4 निर्दलीय प्रत्याशी ने जीत दर्ज की।

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष भटगांई ने नगर निकाय चुनाव को कुशलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment