न्यू इयर डेस्टीनेशन के रूप में ख्याति बटोर रहे उत्तराखंड के पर्यटक स्थल।

new year destinations 2025

उत्तराखंड के विभिन्न हिल स्टेशन नए साल के जश्न में पहुंचे पर्यटकों से गुलजार हैं। नैनीताल, भीमताल, रामगढ़, कौसानी, मुनस्यारी समेत कुमाऊँ के प्रमुख पर्यटक स्थल पैक हैं। वहीं गढ़वाल के औली, टिहरी, मसूरी, धनौल्टी जैसे अलग-अलग स्थानों में पर्यटकों की खासी भीड़ देखी जा सकती है। इन दिनों उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों में न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए हजारों पर्यटकों के पहुँचने की सूचना है।

उत्तराखंड लोकसंपर्क एवं सूचना विभाग के अनुसार देवभूमि के विभिन्न पर्यटक स्थल ‘न्यू इयर डेस्टीनेशन‘ के रूप में ख्याति बटोर रहे हैं। यहाँ केदारकांठा, हर्षिल वैली, दयारा बुग्याल जैसे मनोरम स्थल इन दिनों देश के विभिन्न हिस्सों से पहुंचने वाले पर्यटकों से गुलजार हैं। आज भी हर्षिल, दयारा एवं सांकरी क्षेत्र में 3 हजार से अधिक पर्यटकों का आगमन हुआ। जिले के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर लगभग 5 हजार से अधिक पर्यटकों के प्रवास की सूचना है।

उत्तराखण्ड पुलिस व प्रशासन के द्वारा भी नव वर्ष पर पर्यटकों की बढ़ती आवाजाही को देखते हुए सुरक्षा के विशेष प्रबंध किए गए हैं। पर्यटकों की भीड़-भाड़ वाले केदारकांठा, हर्षिल, दयारा क्षेत्र में एसडीआरएफ, पुलिस, आपदा प्रबंधन के त्वरित कार्रवाई दस्ते के जवानों की टीमें भेजी गई हैं। सेटेलाइट फोन, वाकी-टॉकी, स्नोचेन, सर्चलाईट सहित अन्य आवश्यक साजो-सामान से लैस इन टीमों को हिमाच्छादित इलाकों में पर्यटकों की आवाजाही एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी करने को कहा गया है। सड़कों को सुचारू बनाए रखने के लिए भी संवेदनशील जगहों पर आवश्यक मशीनरी तैनात है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment