Bageshwar News: बागेश्वर में लगने वाले ऐतिहासिक, पौराणिक, धार्मिक और व्यापारिक महत्व को समेटे ‘उत्तरायणी मेला 2025’ की तैयारियां चरम पर हैं। जिला प्रशासन और मेला कमेटी इस मेले को भव्य बनाने के लिए पूरा प्रयास कर रहे हैं। आज जिलाधिकारी आशीष भटगांई ने जिला सभागार में उत्तरायणी मेले का पोस्टर विमोचन एवं टीजर का शुभारंभ किया।
जिलाधिकारी ने कहा कि मेले को भव्य बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर है। मेले का शुभारंभ 13 जनवरी को तहसील परिसर से झांकी के साथ होगा। झांकी में विभिन्न स्कूलों के अलावा पारम्परिक पोशाक में सांस्कृतिक दल शामिल होंगे। जिसमें आर्मी बैड भी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा। तदोपरांत मुख्य मंच नुमाईश खेत में मेले का शुभारंभ समारोह होगा।
जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मेले अवधि में स्कूली बच्चे, स्थानीय कलाकार प्रतिभाग करेंगे व स्टार नाइट भी होगी। मेले को भव्य आयोजन के साथ ही आकर्षक बनाने का हरसंभव प्रयास किया गया है। इसके अलावा खेलों को बढ़ावा देने के लिए मेले में बैटमिंटन प्रतियोगिता, बालीबाल, दंगल एवं रैम्प शो प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। रैम्प शो कार्यक्रम में कुमाऊनी, गढ़वाली जौनसार की पारम्परिक परिधानों के साथ ही स्थानीय पारम्परिक परिधानों का भी रैम्प शो कार्यक्रम होगा।
ज्ञात हो हर वर्ष बाबा बागनाथ की भूमि बागेश्वर में सरयू, गोमती और विलुप्त सरस्वती के संगम तट भव्य उत्तरायणी मेला लगता है। जो पौराणिक, धार्मिक, ऐतिहासिक और व्यापारिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण है। यह मेला यहाँ करीब 7 से 10 दिन तक चलता है। जहाँ दूर-दूर से लोग पहुँचते हैं। उत्तरायणी मेले के महत्व के बारे में पढ़ने के लिए इस लिंक पर जाएँ – बागेश्वर का उत्तरायणी मेला।