महिला प्रीमियर लीग 2025 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उत्तराखंड की महिला क्रिकेटर प्रेमा रावत (Prema Rawat) को भारी भरकम रकम में खरीद लिया है। RCB ने ऑल राउंडर खिलाड़ी प्रेमा रावत को 01 करोड़ 20 लाख की कीमत लगाई है। इससे पहले प्रेमा को दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदने में दिलचस्पी दिखाई। बोली 50 लाख से 1 करोड़ तक पहुँच गई। इसके बाद DC W ने प्रेमा पर 1 करोड़ 10 लाख की बोली लगाई। इसके जवाब में RCB W ने इस बोली को 1 करोड़ 20 लाख कर दिया। वहीं इस भारी भरकम बोली देखकर DC W ने अपने हाथ खड़े कर लिए। यहाँ बता दें प्रेमा का बेस प्राइस 10 लाख था, लेकिन उसकी प्रतिभा को देखकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने उसे कई गुना ज्यादा रकम लगाकर खरीद लिया।
उत्तराखंड के घरेलू क्रिकेट खेलने वाली प्रेमा एक अच्छी लेग स्पिनर गेंदबाज हैं। वहीं उनकी बेहतर फील्डिंग टीम को मजबूत करती है। प्रेमा लोअर आर्डर में बेहतरीन बैटिंग भी करती हैं। वहीं प्रेमा रावत के करियर की बात करें तो वह सभी फॉर्मेट को मिलाकर अब तक कुल 49 मैच खेल चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने गेंदबाजी में दमदार खेल दिखाते हुए 54 विकेट हासिल किए जबकि बल्लेबाजी में भी प्रेमा ने सबको प्रभावित करते हुए 184 रन बनाए हैं। ऐसे में अब इंतजार है कि WPL के मंच पर भी प्रेमा अपना कमाल दिखाये।
कौन हैं प्रेमा रावत
प्रेमा रावत 23 साल की हैं। वे उत्तराखंड स्थित बागेश्वर जिले के सुमटी गांव की रहने वाली हैं। उनका जन्म 12 नवंबर 2001 हो हुआ है। उनके पिता केदार सिंह रावत वायु सेना बरेली में तैनात हैं। जबकि प्रेमा की माँ बसंती देवी गृहणी हैं। बचपन से ही क्रिकेट की प्रति प्रेमा लगाव रहा है। वह इंडिया बी विमंस, उत्तराखंड विमंस, हरिद्वार पल्टन विमंस और मसूरी थंडर विमंस टीम का हिस्सा रही हैं। उत्तराखंड प्रीमियर लीग में वह मसूरी थंडर्स का हिस्सा थीं।
उत्तराखंड की उदीयमान महिला खिलाड़ी प्रेमा रावत के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम द्वारा इस मोटी रकम में खरीदे जाने से उनके गृह जनपद में ख़ुशी की लहर है। कपकोट के विधायक सुरेश गढ़िया, बागेश्वर विधायक पार्वती दास एवं अन्य लोगों ने प्रेमा को बधाई दी है और उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित की है। उन्होंने कहा आपकी सफलता निश्चित रूप से हमारी मातृ शक्ति के सपनों को और अधिक मजबूती प्रदान करेंगी साथ ही यह उपलब्धि समस्त क्षेत्रवासियों व युवा साथियों के लक्ष्यों को साकार करने में सहायक साबित होगी।
Prema Rawat is excited & proud to join RCB, and so are we! ❤
Can’t wait to see you bring your 3️⃣D skills and energy to our #ClassOf25! 🙌#PlayBold #ನಮ್ಮRCB #SheIsBold #WPLAuction #WPL2025 pic.twitter.com/zXP2d8Uipf
— Royal Challengers Bengaluru (@RCBTweets) December 15, 2024