Maha Kauthig 2024 : नोएडा में 5 दिन दिखेगी उत्तराखंड की झलक।

Maha Kauthig Noida : दिल्ली एनसीआर में रहने वाले प्रवासी उत्तराखंडियों की सांस्कृतिक एकता, पारम्परिक लोककला और हस्तशिल्प मेला “Maha Kauthig-2024” का रंगारंग आगाज दिनांक 21 दिसंबर 2024 से होगा। पांच दिन तक चलने वाले इस मेले में कुमाऊँ, गढ़वाल और जौनसार की संस्कृति, जैविक उत्पाद, हस्तशिल्प आदि की झलक देखने को मिलेगी। दिल्ली के समीप नोएडा स्टेडियम में आयोजित यह मेला 25 दिसंबर तक चलेगा।

Maha Kauthig Noida 2024 की शुरूवात शनिवार, दिनांक 21 दिसंबर को भव्य कलश यात्रा के साथ होगी। शाम को करीब 3 बजे से उत्तराखंड के कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे। हर वर्ष की भांति यह मेला 5 दिन तक लगेगा। जिसमें उत्तराखंड के जैविक उत्पादों, हस्तशिल्प, पारम्परिक आभूषणों, लोक परिधानों की प्रदर्शनी लगेगी, जहाँ से लोग खरीददारी भी कर सकेंगे।

Uttarakhand Maha Kauthig

उत्तराखंड महाकौथिग के आयोजक वरिष्ठ संगीतकार संजय कुमोला ने कहा कि  जिंदगी की भागदौड़ से हटकर जिंदगी के कुछ हसीन पल अपनों के साथ, अपने परिवार वालों के साथ, अपने उत्तराखंड वालों के साथ, हमारे साथ, खट्टी मीठी यादों के साथ इस महाकौथिग में आएं।

ज्ञात हो करीब 14 वर्षों से पर्वतीय सांस्कृतिक संस्था उत्तराखण्ड में रह रहे लोगों को अपने पहाड़ से जोड़े रखने के उद्देश्य से ‘कौथिग’ का आयोजन करती है, जिसमें विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा उत्तराखंडी उत्पादों के स्टॉल लगाए जाते हैं। इस बार यह कौथिग महोत्सव नोएडा के सेक्टर 21-A स्थित नोएडा स्टेडियम में प्रारम्भ हो रहा है। जिसमें उत्तराखंड से आये विभिन्न लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। इसके अलावा उत्तराखंड के हस्तशिल्प उत्पादों, प्रदेश के विभिन्न प्रकार के जैविक दालों, मसालों, फलों आदि की प्रदर्शनी भी लगेगी, जहाँ लोग इन उत्पादों की ख़रीददारी भी कर सकेंगे। इस महा कौथिग में लोगों को उत्तराखण्डी व्यंजनों का स्वाद लेने का मौका भी प्राप्त होगा।

Noida Maha Kauthig 2024

  • Maha Kauthig Noida 2024 Location :Sector 21A, Noida, Uttar Pradesh 201301

Join WhatsApp

Join Now

Latest Stories

1 thought on “Maha Kauthig 2024 : नोएडा में 5 दिन दिखेगी उत्तराखंड की झलक।”

Leave a Comment