बदियाकोट ऑल्टो कार हादसे के कारणों की मजिस्ट्रीयल जाँच शुरू।

Kapkote bageshwar news

Kapkote News : जिला मजिस्ट्रेट आशीष भटगांई ने विगत एक जनवरी को कपकोट क्षेत्रान्तर्गत बदियाकोट से सोराग की तरफ जा रही ऑल्टो कार के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए उप जिला मजिस्ट्रेट कपकोट को जांच अधिकारी बनाया गया है।

इधर उप जिला मजिस्ट्रेट कपकोट अनुराग आर्या ने विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि एक जनवरी को अपराह्न करीब 5.30 बजे जनपद के तहसील कपकोट क्षेत्रान्तर्गत वाहन संख्या-यूके-02टीए-2676 (मारूती आल्टो कार) जो बदियाकोट से सोराग की तरफ आ रही थी, के ग्राम तीख के समीप पिण्डर नदी की ओर गहरी खाई में अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जिसमें सवार 04 व्यक्ति क्रमश: सुन्दर सिंह ऐठानी पुत्र गोविन्द सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी बमसेरा (भराडी), मनोज शाही पुत्र मोहन सिंह उम्र 29 वर्ष ग्राम रैथल (खटगेड़ा), नीलम रावत पत्नी विरेन्द्र सिंह उम्र 30 वर्ष निवासी तिमलाबगड़ व पूनम पाण्डे पत्नी रमेश पाण्डे निवासी तहसील रोड बागेश्वर की मौके स्थल पर मृत्यु हो गयी है।

उन्होंने बताया कि वाहन दुर्घटना के कारणों की मजिस्ट्रीयल जाँच हेतु जिलाधिकारी द्वारा उन्हें जांच अधिकारी को नामित किया गया है। इस मामले से संबंधित किसी भी व्यक्ति को लिखित या मौखिक साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो 15 दिन के अंदर उपजिलाधिकारी कार्यालय कपकोट में उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकता है।

Join WhatsApp

Join Now

Leave a Comment