---Advertisement---
News

1 दिसंबर को गढ़िया बग्वाल, ये कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति –

---Advertisement---

बागेश्वर।  जिले के कपकोट तहसील स्थित पोथिंग गांव में 01 दिसंबर को ‘गढ़िया बग्वाल महोत्सव’ मनाया जायेगा। जिसमें विभिन्न लोक कलाकार, स्कूली बच्चे, ढोल वादक, छोलिया नर्तक, स्थानीय लोग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। महोत्सव की शुरुवात दिन में 11 बजे से होगी, जिसमें गांव के सम्मानित उम्रदराज व्यक्ति को ढोल-नगाड़ों, मशालबीन की धुन और छोलिया नृत्य के साथ आयोजन स्थल तक लाया जायेगा। उसके पश्चात उनके द्वारा कुल देवों, पितृ देवों की पूजा कर महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया जायेगा। इसके बाद स्कूली बच्चों अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। लोक कलाकार अपनी प्रस्तुति शाम को 7 बजे से देंगे।

ज्ञात हो बागेश्वर के कपकोट क्षेत्र में सैकड़ों वर्षों से मार्गशीर्ष की अमावस्या को परंपरागत तरीक़े एक त्योहार मनाया जाता है जिसे लोग ‘गढ़िया बग्वाल‘ के नाम से जानते हैं। इस बग्वाल को गढ़िया लोगों के साथ मध्य दानपुर घाटी के हरसिला, नानकन्यालीकोट, गडेरा, लीली, फरसाली, पोथिंग से लेकर मल्लदानपुर के तोली, कर्मी, बघर, बदियाकोट, वाछम गांव के जोशी, दानू, देवली, फर्स्वाण, मेहता, कन्याल, बिष्ट इत्यादि बिरादरी के सभी लोग भी मानते आ आये हैं, जो आज भी बहुत उत्साह व जोश के साथ मनाया जाता है।

कुछ वर्षों से गढ़िया परिवार के मूल गांव पोथिंग में इस त्योहार पर एक महोत्सव आयोजन किया जाने लगा है। जो इस वर्ष रविवार, दिनांक 01 दिसंबर 2024 को आयोजित हो रहा है। जिसमें खासकर चेली-बेटियां, मित्रजन, गढ़िया बाहुल्य गांवों के लोग आमंत्रित रहते हैं। इनके अलावा स्थानीय लोग और जन प्रतिनिधि इस महोत्सव में पहुंचकर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाते हैं।

ये कलाकार देंगे अपनी प्रस्तुति

गढ़िया बग्वाल 2024 में वरिष्ठ लोक गायक बलबीर सिंह राणा, दीक्षा ढौंढियाल, कुंदन सिंह कोरंगा, गिरीश जोशी, भगत मेहता समेत विभिन्न कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

स्कूली बच्चों की प्रस्तुति

यहाँ राजकीय इंटर कॉलेज पोथिंग, आदर्श प्राथमिक विद्यालय कपकोट, एंजेल्स अकडेमी पोथिंग, राजकीय प्राथमिक विद्यालय पोथिंग समेत अन्य स्कूलों के बच्चे रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे।

झोड़ा-चांचरी का आयोजन

स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय मथुरा दत्त जोशी राजकीय इंटर कॉलेज के खेल मैदान में आयोजित कार्यक्रम में माताओं-बहनों और संस्कृति प्रेमियों द्वारा झोड़ा-चांचरी गाकर महोत्सव में लोक के रंग बिखेरेंगे।

जिलाधिकारी को भेजा गया न्योता

गढ़िया बग्वाल महोत्सव 2024 के लिए जिलाधिकारी बागेश्वर को भी निमंत्रण दिया गया है। महोत्सव के अध्यक्ष कैप्टन (से नि ) उमेद सिंह गढ़िया ने जिलाधिकारी को निमंत्रण पत्र सौंपा।

प्रहलाद मेहरा आयेंगे याद

वरिष्ठ लोक गायक स्वर्गीय प्रह्लाद सिंह मेहरा हर वर्ष पोथिंग में आयोजित गढ़िया बग्वाल महोत्सव में अपनी टीम के साथ आकर महोत्सव की भव्यता में चार चाँद लगा देते थे, लेकिन अब वे हमारे बीच नहीं रहे। उनकी कमी क्षेत्र के लोगों को जरूर महसूस होगी।

Bageshwar News Gariya Bagwal 2024 Kapkote News

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories