Uttarakhand News: उत्तराखंड स्थित चारों धामों के कपाट शीतकाल में बंद हो चुके हैं। अब यहाँ आपको मिलेगी तो सिर्फ बर्फ ही बर्फ लेकिन इस बीच आपको बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम में भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवान ड्यूटी देते हुए दिख जायेंगे। आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून यहाँ इन धामों की सुरक्षा व्यवस्था देखेगी।
सूचना एवं लोक संपर्क विभाग उत्तराखंड द्वारा सूचना के अनुसार बदरीनाथ धाम व केदारनाथ धाम में सुरक्षा के दृष्टिगत शीतकाल हेतु भारतीय तिब्बत बॉर्डर पुलिस (आईटीबीपी) के जवानों की तैनाती कर दी गई है। दोनों धामों में आईटीबीपी की एक-एक प्लाटून तैनात हुई है। इसके साथ ही पुलिस व श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के कार्मिक भी शीतकाल में मंदिरों की सुरक्षा देखेंगे।
शीतकाल में मंदिर की सुरक्षा को लेकर बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने पत्र लिख कर धामों में आईटीबीपी की तैनाती का अनुरोध किया था। इसके पश्चात केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा दोनों धामों के कपाट बंद होने के बाद प्रतिवर्ष आईटीबीपी के जवानों की तैनाती की जाती है।