सब्जियों के दाम तय, महंगा बेचा तो होगी कार्रवाही।

vegetables-rate-today

बागेश्वर समाचार: बरसात के मौसम में लगातार सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी को देखते हुए पूर्ति विभाग ने हल्द्वानी मंडी एवं थोक व्यापारी से प्राप्त दर के अनुसार जिले में फुटकर सब्जी विक्रेताओं की दुकानों के लिए सब्जी के दाम तय कर दिए हैं। जिसकी सूची पूर्ति विभाग द्वारा जारी कर दी गई है। तय दर से अधिक मूल्य लेने पर कार्रवाही की चेतावनी दी गई है।

जिला पूर्ति निरीक्षक, क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी और जिला पूर्ति अधिकारी के हस्ताक्षरों से जारी रेट लिस्ट के अनुसार आज के लिए आलू (कोल्ड स्टोर) 30 रूपये, नया आलू 40 रूपये प्रति किलोग्राम है। वहीं टमाटर के दाम 85 रूपये प्रति किलोग्राम और  प्याज 45 रूपये प्रति किलोग्राम है।

बागेश्वर में आज के लिए सब्जियों के दाम इस प्रकार हैं –

  1. आलू – Rs.30.00
  2. आलू  – Rs.40.00
  3. टमाटर – Rs.85.00
  4. लौकी (देशी) – Rs.30.00
  5. लौकी पहाड़ी – Rs. 50.00
  6. भिंडी  – Rs.50.00
  7. शिमलामिर्च – Rs.70.00
  8. फूल गोभी – Rs.70.00
  9. बंद गोभी – Rs. 38.00
  10. तुरई देशी – Rs.60.00
  11. तुरई पहाड़ी Rs. 85.00
  12. खीरा देशी  – Rs.40.00
  13. खीरा पहाड़ी – Rs. 50.00
  14. प्याज – Rs. 45.00
  15. करेला – Rs.54.00
  16. कद्दू देशी – Rs. 40.00
  17. कद्दू पहाड़ी – Rs. 60.00
  18. बैगन लम्बा – Rs. 38.00
  19. बैगन गोल  – Rs. 40.00

जिला पूर्ति अधिकारी मनोज बर्मन के कहा कि कोई भी विक्रेता उपभोक्ताओं को महँगे दामों में सब्जी न बेचे, इस पर नजर रखी जाएगी। महँगी सब्जी बेचने पर कार्रवाही की जाएगी।

Leave a Comment