---Advertisement---
Haldwani News

किताबों के साथ-साथ और भी बहुत कुछ होगा ‘पंतनगर किताब कौतिक’ में

---Advertisement---
pantnagar-kitab-kautik

जनरल बिपिन रावत पर्वतीय विकास शोध शिक्षणालय और क्रिएटिव उत्तराखंड द्वारा 8-9-10 नवंबर 2024 को आयोजित होने जा रहे “पंतनगर किताब कौतिक” की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। यह कार्यक्रम वेटनरी कॉलेज और रतन सिंह ऑडिटोरियम में होंगे। 

पंतनगर विश्वविद्यालय के डीन छात्र कल्याण डॉ. आनंद सिंह जीना ने बताया कि 80 हजार किताबों के साथ साथ स्कूली बच्चों और युवाओं की रचनात्मक अभिरुचि बढ़ाने के उद्देश्य से विभिन्न विषयों पर कई कार्यशालाएं भी आयोजित की जा रही हैं। इस बार किताब कौतिक की थीम “पर्वतीय कृषि से उत्तराखंड में समृद्धि” रखा गया है।

6 से 10 नवंबर तक उदय किरौला जी के निर्देशन में 5 दिवसीय बालप्रहरी लेखन कार्यशाला पंतनगर इंटर कॉलेज में होगी। 8 नवंबर को प्रसिद्ध रंगकर्मी मोअज्जम अली “ड्रामा इन एजूकेशन” कार्यशाला करेंगे। युवा चित्रकार कुसुम जोशी द्वारा 9 नवंबर को “विजुअल आर्ट” पर स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देंगी। 

10 नवंबर को “क्यू एंड क्यू मेंटर” की टीम शतरंज कार्यशाला करेगी। कृषि, बागवानी, पशुपालन, यात्रा अनुभव, ऑनलाइन रीडिंग आदि विषयों पर चर्चा सत्र रखे गए हैं। सायंकालीन सत्रों में पहले दिन नाट्य मंचन, दूसरे दिन काव्यगोष्ठी और अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे।

{inAds}

क्रिएटिव उत्तराखंड के हेम पंत और दयाल पांडे ने बताया कि राज्य के कई ऐतिहासिक और दूरस्थ कस्बों में 11 सफल आयोजनो के बाद पहली बार पंतनगर विश्वविद्यालय में आयोजित हो रहे “किताब कौतिक” में पद्मश्री माधुरी बड़थ्वाल, प्रसिद्ध लेखक देवेन मेवाड़ी, राज्य सूचना आयुक्त योगेश भट्ट, पत्रकार गोविंद पंत “राजू” सहित कई साहित्यकार , प्रकाशक, रंगकर्मी और हजारों साहित्यप्रेमी पहुंच रहे हैं। विभिन्न विषयों की 80 हजार किताबों के अतिरिक्त एरीज के सहयोग से खगोल विज्ञान का स्टॉल आकर्षण का केंद्र होगा। हस्तशिल्प, स्वरोजगार से जुड़े लोगों के स्टॉल और विज्ञान – गणित को रोचक तरीके से समझाने की गतिविधियों का कोना भी होगा।

{inAds}

आयोजन समिति के डॉ .सलिल तिवारी ने बताया कि रुद्रपुर, किच्छा, दिनेशपुर सहित नजदीक के सभी साहित्यप्रेमी, स्कूलों के बच्चे और अभिभावकों को इस कार्यक्रम से जोड़ने के लिए व्यापक प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Latest Stories

Leave a Comment